तूफानी वर्षा, फसलें चौपट, किसान परेशान

 
लखनऊ। यूपी में बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है और बिजली गिरने से तीन लोगों के मौत की खबर है। मौसम विभाग ने अभी और वर्षा की चेतावनी जारी किया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला और गरज और हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। हवा के साथ हुई बारिश के कारण धान की पकी और कटी फसल को नुकसान पहुंचा है। बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

लखनऊ में मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में बारिश देखने को मिल रही है। अफगानिस्तान व पड़ोसी देशों में पैदा हुए पश्चिमी विक्षोभ व चक्रवात से हवाएं पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कुछ जिलों की तरफ रुख कर गई हैं। इस वजह से रविवार को पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों और

लखनऊ के अतिरिक्त शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, बदायूं, गाजियाबाद, लखीमपुर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हापुड़ इत्यादि इलाकों में अच्छी बारिश हुई। बहुत तेज हवा के साथ हुई वर्षा के कारण खेतौ में खड़ी खरीफ की फसलों खासतौर से धान की फसल धराशाई हो गई है जिससे किसानों के सपने चकनाचूर हो गये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा