48 जनपदों के किसानों को मिले 74 करोड 52 लाख 94 हजार रुपये
उत्तर प्रदेश सरकार आठ लाख किसानों को देगी 74 करोड़ 52 लाख 94 हजार रुपये , 2 अरब 7 करोड़ 49 लाख 55 हजार 164 की धनराशि पहले ही की जा चुकी है जारी , उत्तर प्रदेश शासन ने सभी जिलाधिकारियों को धनराशि जारी करने के साथ ही जल्द ही इसके वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के जारी किए निर्देश, योगी आदित्यनाथ सरकार ने मऊ , बलिया , ग़ाज़ीपुर , आज़मगढ़ , गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, झांसी, अलीगढ़ समेत 48 जनपदों के किसानों के लिए 74 करोड 52 लाख 94 हजार रुपये की जारी किया किश्त, उत्तर प्रदेश में पिछले महीने हुई बारिश और बाढ़ ने अन्नदाता किसानों की फसलों को पहुंचाया था , भारी नुकसान , बारिश और बाढ़ से बर्बाद हुए फसलों का आंकलन करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्नदाताओं के लिए जारी किया था राहत पैकेज , 48 जिलों के कुल 6 लाख 17 हजार 444 किसानों को 2 अरब 7 करोड़ 49 लाख 55 हजार 164 की जारी की जा चुकी है धनराशि , उत्तर प्रदेश सरकार ने 74 करोड 52 लाख 94 हजार 208 रुपये की एक अन्य किश्त भी किया जारी, बताते चलें की भारी बारिस के चलते पूर्वांचल के किसान सबसे ज्यादा हुए थे प्रभावित।