अब चौबीसो घण्टे शव विच्छेदन की व्यवस्था

नई दिल्ली,शव विच्छेदन (पोस्ट मार्टम)संबंधी पुरानी व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है ,अब 24 घंटे हो सकेगा शव विच्छेदन  ।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का  पोस्टमॉर्टम को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी।हत्या, सुसाइड, रेप, क्षत-विक्षत शव और संदिग्ध मामलों को छोड़कर अन्य मामलों के पोस्टमार्टम रात में भी किए जा सकेंगे। उचित बुनियादी ढांचे वाले अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद भी हो सकेंगे पोस्टमॉर्टम कानून व्यवस्था को देखते हुए गंभीर मामलों के भी  पोस्टमार्टम किए जा सकेंगे रात में। सभी प्रकार के मामलों के पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी अनिवार्य।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा