ब्रिटेन में बसेंगे मुकेश अम्बानी
लंदन, अंग्रेजी अखबार मिड डे ने सूत्रों के हवाले से एक खबर छापी है। इसमें लिखा गया है कि मुकेश अंबानी ब्रिटेन के बकिंघमशायर में स्टोक पार्क के पास एक आलीशान घर ले रहे हैं। इसी साल मुकेश अंबानी ने करीब 592 करोड़ रुपये में स्टोक पार्क खरीदने की खबरें भी सामने आई थीं। अब बताया जा रहा है कि अंबानी यही एक 300 एकड़ की संपत्ति ले रहे हैं, जहां पर वह अपने परिवार के साथ रह सकते हैं