अब गाय सुनेगी भजन
हमीरपुर, जिले में कान्हा गौआश्रय स्थल में अब लाउडस्पीकर लगाकर भजन संध्या की शुरुआत होगी। गुरुवार को यह फैसला डीएम के आदेश के बाद लिया गया है। इसमें गायों को धीमी आवाज में भजन सुनाया जाएगा। डीएम और एसपी ने गायों को भगवा रंग के शाल पहनाकर पूजा की।
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में नगर पंचायत के कान्हा गौआश्रय स्थल पहुंचे डीएम डॉ. चन्द्रभूषण त्रिपाठी व एसपी कमलेश दीक्षित ने विधि विधान से गो पूजन करके सर्दी से बचने के लिए गायों को भगवा रंग के शाल पहनाए। दोनों अधिकारियों ने गुड़ चना खिलाकर गायों का मुंह मीठा कराया। डीएम ने कान्हा पशु आश्रय का निरीक्षण करके अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है कि आश्रय स्थल के अंदर पॉलिथीन नहीं रहनी चाहिए। साथ ही छोटे छोटे स्पीकर लगाकर धीमी ध्वनि में भगवान श्रीकृष्ण के सुमधुर भजन सुबह शाम गायों को अवश्य सुनाएं। ताकि उनको भी सुख शांति का अनुभव हो सके। अधिशासी अधिकारी ने जल्द व्यवस्था कराने को कहा।