दीपावली की रात प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट पीटकर हत्या
दीपावली की रात प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट पीटकर हत्या, तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार, आरोपियों को खोज रही पुलिस, जौनपुर, जिले के मछलीशहर कोतवाली के मुस्तफाबाद से एक सनसनखेज वारदात सामने आई है। दिवाली की रात प्रेमिका के बुलाने पर मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लोकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपी गांव से फरार हो गए
बता दें कि जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के निवासी संतोष मौर्या (26) पुत्र स्व. शेरबहादुर मौर्या का गांव के ही एक बस्ती के युवती के साथ प्रेम संबंध था। दिवाली की रात प्रेमिका के बुलाने पर वह मिलने पहुंचा। दोनों बस्ती से 50 मीटर दूर खेत की मेड़ पर बैठकर बात कर रहे थे। इसी बीच मोबाइल की घंटी बज गई और आवाज सुनकर बस्ती से युवती के घर से गुलशन पुत्र प्रेमचद्र हरिजन, प्रदीप पुत्र महेंद्र हरिजन समेत कई परिजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान युवती मौके से भाग गई। इसके बाद संतोष पर लाठी-डंडों से उक्त लोगों ने हमला कर दिया। घटना के बाद संतोष का बड़ा भाई राकेश मौर्या और कई सगे संबंधी मौके पर पहुंचे। घायल संतोष को उठाया और अपने वाहन से मछलीशहर कोतवाली पहुंचे। घटना की सूचना देने के बाद सीएचसी मछलीशहर पहुंचाया। घायल की हालत गंभर देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रात करीब तीन बजे संतोष को मृत घोषित कर दिया गया।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने कहा कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। मृतक के भाई राकेश कुमार मौर्य की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपियों कि तलाश की गई तो सभी घर से फरार है। उनकी शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।