यदि आप बेरोजगार है तो जल्द बनवाये श्रम कार्ड

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये, सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है, इन योजनाओं का लाभ मजदूरों को, लेबर कार्ड बनाने के तत्काल बाद मिलेगा इसके लिए श्रम विभाग,ठेका मजदूरों के पहचान के लिए, उनका पंजीकरण करके लेबर कार्ड बना रहा है, श्रम विभाग की ओर से, निशुल्क लेबर कार्ड बनाया जा रहा है, 

लेबर कार्ड बनते ही मजदूर का दुर्घटना बीमा हो जाएगा,इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का अंशदान नही करना पड़ेगा, बीमा के तहत यदि दुर्घटना में,मौत होती है तो एक लाख रूपये, सामान्य मृत्यु की स्थिति में 30 हजार रुपए, आंशिक अपंगता में 75000 हजार रुपए मिलेंगे,निबंधित असंगठित कर्मकार के दो बच्चों को, कक्षा 9 से 12वीं तक आईटीआईं या पालीटेक्निक में अध्यनरत रहने पर 1200 रुपये प्रति साल कि छत्रवित्ति दो किश्तों में मिलेगी, दुर्घटना में घायल होने के बाद, कम से कम 5 दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहने की स्थिति में 5 हजार रुपये तक कि चिकित्सा सहायता मिलेगी

18 से 55 आयु वर्ग के निबंधित असंगठित कामगार द्वारा वर्ष में 1 हजार रुपये, अंशदान देने पर, उनके पेंशन खाते में, 1हजार रुपये केन्द्र सरकार जमा करेगी। सक्षम पदाधिकारी द्वारा कामगार को बधुआ मजदूर घोषित होने पर एक मुश्त 50000 रुपयेअनुग्रह राशी दी जाएगी, अन्य किसी भी योजना से आवास हेतु अनुदान या वित्तीय सहायता प्राप्त नही होने पर, और अपना पक्का आवास नहीं होने पर इस योजना का लाभ मिलेगा 

श्रमिक कार्ड बनवाने से जो सुविधा प्राप्त होगी, 

पेंशन, उपचार के लिए चिकित्सा राशि, दुर्घटना के मामले में सहायता, मरणोत्तर देय राशि, एक्सीडेंटल लाइफ इंश्योरेंस, मातृव लाभ, घर के निर्माण के लिए ऋण राशि, शिक्षा सहायता, और कौशल उड्यन के लिए वित्तीय सहायता, जैसी तमाम सुविधा का लाभ ले सकते है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा