आज लगेंगे प्रदेश के 17 जिलों में रोज़गार मेले
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर उ0प्र0 के समस्त जनपदों में 20 से 24 दिसम्बर, 2021 तक मिशन रोजगार के अन्तर्गत रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों में बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों को वृहद स्तर पर रोजगार प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार मिशन रोजगार योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से युवाओं में विशेष रूप से कौशल प्रशिक्षित युवाओं को मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत उद्योगों/निजी अधिष्ठानों में सेवायोजित कर उन्हें रोजगार प्रदान कर रही है।
निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन श्री हरिकेश चौरसिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सेवायोजित कराने के लिए प्रत्येक जनपद में नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में रोजगार मेला आयोजित किये जा रहे हैं। रोजगार मेलों को सफल बनाने के लिए सेवायोजन विभाग के समस्त संयुक्त निदेशक व सहायक निदेशक को कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं। इस कार्य हेतु जनपदों के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला सेवायोजन कार्यालय तथा जिला उद्योग केन्द्रों में अधिकारियों के साथ बैठक करने साथ ही मण्डल के अन्तर्गत स्थापित उद्योग केन्द्रों, औद्योगिक संगठनों व प्लेसमेंट कार्य में लगी इकाइयों से सम्पर्क कर उनका सहयोग लेने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री हरिकेश चौरसिया ने बताया कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद स्तर पर नोडल आईटीआई में प्रधानाचार्य व जिला सेवायोजन अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने जनपद के जिला उद्योग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी से समन्वय स्थापित कर रोजगार मेलों को सफल बनाएं। साथ ही इस कार्य में जनपद के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से भी सम्पर्क स्थापित कर उनका सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त किया जाय। श्री चौरसिया ने बताया कि कल दिनांक 22 दिसम्बर को प्रदेश के 17 जनपदों में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।