कानपुर के इत्र कारोबारी के घर आयकर विभाग का छापा मारी जारी,180 करोड़ रुपये बरामद

कानपुर के आनंदपुरी में रहने वाले पीयूष जैन के घर आयकर विभाग की टीम नोट गिनने की मशीन भी लेकर पहुंची, बता दें कि पीयूष जैन का कन्नौज में इत्र का बड़ा कारोबार है। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार टीम अब तक डेढ़ सौ करोड़ बरामद कर चुकी है। वहीं आईटी विभाग ने पीयूष जैन के मुंबई, कन्नौज और कानपुर के ठिकानों पर गुरुवार सुबह एक साथ छापेमारी की थी। तीनों जगह साथ शुरू हुई कार्रवाई के अभी दो से तीन दिन तक चलने की उम्मीद है।  वहीं बताया जा रहा है कि पीयूष जैन के ठिकानों पर आईटी विभाग को टैक्स चोरी के अलावा शेल कंपनियां बनाकर अच्छी-खासी रकम इधर से उधर करने के डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं।

      सूत्रो के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पिछले कई महीनो से पीयूष के यहां कथित तौर पर हो रही टैक्स चोरी और शेल कंपनियां बनाकर भारी रकम इधर से उधर के तरीको पर नजर रखे हुए थी. बुधवार रात को मुंबई से इनकम टैक्स विभाग की दो टीमें कानपुर पहुंची थी। इनमें से एक टीम ने कन्नौज में पीयूष जैन के ठिकाने पर छापा मारा और एक टीम ने कानपुर के आनंदपुरी में पीयूषके बंगले पर रेड डाली। फिलहाल इत्र कारोबारी के घर आईटी की जांच जारी है. टीमें कागजात और आयकर का ब्यौरा जुटा रही है। कारोबारी के घर के बाहर पुलिस भी तैनात है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा