भारत में कोरोना के दैनिक नए मामलों का आंकड़ा 7000 के पार

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच आज (शनिवार) देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने देश से अपील की है कि पैनिक करने की आवश्यकता नहीं हैं, हमें सतर्क रहने की जरूरत है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना के दैनिक नए मामलों का आंकड़ा 7000 के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के मुताबिक पिछली 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 7,189 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 387 मरीजों की मौत हो गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा