ऊर्जा संरक्षण पर जोर

विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस-2021 के अवसर पर यूपीनेडा द्वारा आज यूपीनेडा शोध एवं प्रशिक्षण केन्द्र, देवा रोड, चिनहट, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक, यूपीनेडा, श्री भवानी सिंह खंगारौत ने ऊर्जा संरक्षण दिवस की महत्वता, ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता तथा यूपीनेडा द्वारा उ0प्र0स्टेट डेजिगनेटेड एजेन्सी के रूप में किये जा रहे विभिन्न कार्यो के बारे में अवगत कराया। उन्होंने डिप्लोमा इंजीनियरिग पाठ्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण विषय को शामिल करते हुए पाठ्यक्रम विकसित किये जाने, कृषको के सामान्य पम्प सेटो को ऊर्जा दक्ष पम्प सेट से परिवर्तित किये जाने आदि के बारे में अवगत कराया। उन्होने यह भी बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में ऊर्जा सर्वेक्षण कराया जा रहा है, सर्वे कार्य पूर्ण होने के उपरान्त सभी विद्यालयों में लाइटों एवं पंखों को एलईडी लाईट एवं फाइव स्टार पंखों से बदला जाएगा।

श्री अनिल कुमार जी, सचिव यूपीनेडा ने निदेशक, यूपीनेडा, एवं विशेष सचिव, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0 शासन श्री भवानी सिंह खंगारौत जी तथा सभी प्रतिभागियो का स्वागत करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण दिवस, हमें ऊर्जा संरक्षण के उपायों को अपनी दैनिक जिन्दगी में उपयोग में लाने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर ईईएसल द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल पर प्रस्तुतीकरण एवं प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
यूपीएसडीए की वेबसाइट ूूूण्नचेंअमेमदमतहलण्बवउ पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता  कक्षा 03-05, कक्षा 06-08, एवं कक्षा 09-11 के विजेता छात्र/छात्राओं तथा क्विज प्रतियोगिता के विजेता छात्र/छात्राओं एवं अन्य विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही मोबाइल एप शेयरिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
यूपीएसडीए की वेबसाइट ूूूण्नचेंअमेमदमतहलण्बवउ पर आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बड़े उद्योगों की उपश्रेणी 1 में इफको ऑवला, उप श्रेणी-2 हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लि0, उप श्रेणी-3 में गेल इण्डिया लि0, पाटा, चीनी उद्योग में डीसीएम, श्रीराम लि0, शुगर एण्ड डिस्टिलरी यूनिट, हरियाँव, हरदोई, पावर प्लाण्ट श्रेणी में रोजा पावर सप्लाई कं0 लि0 शाहजहाँपुर, एमएसएमई श्रेणी में भारत कारपोरेशन लि0, एलपीजी प्लाण्ट, गोण्डा, उच्च शैक्षिणिक संस्थान में एमआईईटी, मेरठ, सरकारी भवन श्रेणी में महा प्रबंधक कार्यालय, एनसी रेलवे, प्रयागराज, वाणिज्यिक भवन 50-100 किलोवॉट श्रेणी में आईसीआईसीआई बैंक, शालीमार स्टार, लखनऊ, वाणिज्यिक भवन 100 किलोवॉट से अधिक श्रेणी डीआरएम ऑफिस, एनई रेलवे, लखनऊ प्रथम पुरस्कार विजेता रहे।
निदेशक, यूपीनेडा एवं विशेष सचिव, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा सभी प्रतिभागियों को ऊर्जा संरक्षण हेतु शपथ दिलायी गयी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा