जाको राखे साइयां मार सके न कोय
लखनऊ में थाना गोमती नगर के अंतर्गत भिकमपुर पुल के नीचे एक बुजुर्ग तीन दिन से गंदे पानी में पड़ा हुआ था स्थानीय लोगों की जब नज़र उस बुजुर्ग पर पड़ी तो लोग बुजुर्ग के पास जा कर देखे तोवो जिन्दा तो था लेकिन उसे काफ़ी ठंड लग चुकी थी। सूत्रों से पता चला कि बुजुर्ग को काफी मारा पीटा गया और जान से मारने की कोशिश की गयी थी , बुजुर्ग के हाथो- पैरों में काफी चोट भी नज़र आयीं, बुजुर्ग की उम्र लगभग 60 साल है मौक़े वहाँ के स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना पूरा मामला गोमती नगर थाना क्षेत्र का है.