स्वर्णिम विजय दिवस समारोह निरस्त हुआ

लखनऊ: देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की हैलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु से शोक व्याप्त है। कल गुरुवार को होने जा रहा स्वर्णिम विजय दिवस समारोह इसको ध्यान में रखते हुए निरस्त कर दिया गया है।जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। डीएम अभिषेक प्रकाश के अनुसार विधान भवन के सामने कल सुबह होने वाले समारोह को निरस्त कर दिया गया है। आज शाम को लखनऊ विकास प्राधिकरण के जनेश्वर मिश्रा पार्क में संध्या पर भी कोई आयोजन नहीं किया गया। विजय दिवस मनाने के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। एक दिन पहले ही इसकी फुल ड्रेस रिहर्सल हुई थी। वर्ष 1971 के युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। इसकी 50 वीं वर्षगांठ के मौके पर विजय दिवस समारोह का आयोजन होना था। इस आयोजन में सेना की सिख लाइट इनफेंट्री, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, पीएसी, यूपी होमगार्ड, सीएमएस कानपुर रोड, सीएमएस गोमती नगर, सेंट जोसेफ के बैंड को मार्च पास्ट करना था। वहीं स्कूलों और कई विभागों की झांकियां भी निकाली जानी थीं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा