जन्म लेने के साथ ही अब बच्चे का बन जाएगा आधार कार्ड
अब आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे के माता पिता को परेशान होने की नही पड़ेगी जरूरत, आधार कार्ड को लेकर मिल सकती है बड़ी सुविधा ,जन्म लेने के साथ ही अब बच्चे का बन जाएगा आधार कार्ड यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीईओ सौरभ गर्ग ने बताया की इसके लिए नया प्लान किया जा रहा तैयार,अब जन्म लेने वाले बच्चों को आधार कार्ड मुहैया कराने के लिए अस्पतालों को रजिस्ट्रेशन करने की दी जाएगी सुविधा , इस योजना को शुरू करने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ,बर्थ रजिस्ट्रार के साथ मिलकर करेगा काम , यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीईओ सौरभ गर्ग ने कहा , भारत में प्रतिदिन लगभग 2.5 करोड़ बच्चों का होता है जन्म, ऐसे में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की योजना है कि अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों की फोटो खींचकर साथ ही साथ आधार कार्ड कर दिया जाएगा जारी, गौरतलब है की अभी 5 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार के लिए बायोमेट्रिक्स की नहीं पड़ती है जरूरत , लेकिन जब उनकी उम्र 5 साल से ज्यादा हो जाती है तो उनका बायोमेट्रिक्स कराना हो जाता है अनिवार्य , गौरतलब है कि भारत में एक जरूरी दस्तावेज बन गया है आधार कार्ड, आधार कार्ड सिर्फ पहचान का प्रमाण पत्र ही, नहीं बल्कि कई सरकारी और गैर-सरकारी बेनेफिट्स के लिए आधार कार्ड यूनिक डॉक्यूमेंट है, क्योंकि आधार में सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध रहती है।