राजधानी लखनऊ मे तेंदुए का आतंक बरकरार

 लखनऊ, गुड़म्बा के बाद जानकीपुरम इलाके में अब घूम रहा है तेदुंआ। घर में घुसकर एक पालतू कुत्ते को बनाया शिकार, घर की बाउंड्री कूद कर कुत्ते को बनाया शिकार। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना।  तेंदुए की दस्तक से कॉलोनीवासियों में दहशत, कल रात इंदिरानगर के सर्वोदयनगर में देखा गया, सर्वोदय नगर में बंधे पर भी देखा गया था तेंदुआ।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा