गोण्डा में सरकारी अस्पताल बना मयखाना
शराब के नशे में DJ की धुन पर थिरक रहे सरकारी अस्पताल में तैनात डाक्टर,शराब की बोतल लेकर नाच रहे डॉक्टर व कर्मचारी, नशेड़ी डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का नाचते झूमते विडियो सोशल मीडिया पर वायरल।CHC मुजेहना पर तैनात है नशेड़ी डाक्टर विवेक मिश्रा,आए दिन शराब के नशे में धुत्त रहता है डाक्टर विवेक, CHC मुजेहना में खुलेआम होती है शराब पार्टी।
गोंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना का मामला।