शोक में डूबा देश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा- जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और वीरता से चिह्नित थी। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- भारत के पहले सीडीएस के रूप में जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित कई पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा- तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा- देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन है क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया। वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की। उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मुझे बेहद दुख है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा- मैं जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है और इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के प्रति भी हार्दिक संवेदना। इस दुख की घड़ी में भारत एक साथ खड़ा है। हादसे के साढ़े पांच घंटे तक देश करता रहा सलामती की दुआ इस हादसे के तुरंत बाद ही देश के कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य लोगों की सलामती की प्रार्थना की थी।

राहुल गांधी ने पोस्ट शेयर कर लिखा- हेलिकॉप्टर में सवार CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं। शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा- CDS श्री बिपिन रावत जी के साथ हेलिकॉप्टर के दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मैं सभी के सुरक्षित और स्वस्ठ होने की प्रार्थना करता हूं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा- CDS जनरल श्री बिपिन रावत जी और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहे सेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर व्यथित हूं। उनकी सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा- तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो जाने का दुखद समाचार मिला। मैं ईश्वर से CDS श्री बिपिन रावत जी समेत सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा- यह सुनकर बेहद दुख हुआ। मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं!

UP के पूर्व CM और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा- कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर के हादसे की खबर देश के लिए बेहद चिंतनीय एवं दुखद है। सभी के सुरक्षित जीवन के लिए हृदय से प्रार्थना।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा