गुड्डू पंडित सहित 19 के पर्चे खारिज
बुलंदशहर - बाहुबली माफिया पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का पर्चा हुआ ख़ारिज , शिवसेना उम्मीदवार भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित समेत 19 कंडिडेट्स के पर्चे खारिज। स्याना हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज का भी पर्चा हुआ खारिज, पर्चा खारिज होने का कारण बताया जा रहा फार्म-26, गुड्डू पंडित का पर्चे खारिज होने की वजह बताई जा रही है पार्टी द्वारा जारी फार्म का भी नहीं होना। पर्चा खारिज होने से कंडीडेट और उनके समर्थकों में भारी रोष। निर्वाचन आयोग ने जारी की खारिज उम्मीदवारों की सूची।