27 से बदल जायेगा एयर इंडिया का स्वामित्व
एयरलाइन के फाइनें डायरेक्टर विनोद हेजमादी ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा है कि एयर इंडिया के विनिवेश की तारीख 27 जनवरी, 2022 तय की गई है। ऐसे में 20 जनवरी की क्लोजिंग बैलेंस शीट को आज 24 जनवरी को उपलब्ध कराई जाना है ताकि टाटा ग्रुप इसकी समीक्षा की करेगा और बुधवार तक इसमें कोई बदलाव किया जा सके।