कुपवाड़ा में सैनिकों ने 30 लोगों बर्फ से निकाला
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार दर्रे के पास हिमस्खलन में फंसे 30 लोगों को सेना और जीआरईएफ की टीम ने निकाल लिया है। 17/18 जनवरी की रात चौकीबल-तंगधार रोड (एनएच-701) पर हुए हिमस्खलन के चलते ये लोग बर्फ में दब गए थे। जिसके बाद भारतीय सेना और जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) ने यहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और 30 नागरिकों को बचाया।