चुनाव:सी.आर.पी.सी. के तहत 3,51,963 लोग पाबन्द
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है, जिसमें पुलिस विभाग द्वारा अब तक 1,30,248 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं। अब तक 51 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 190 लाइसेन्सों को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 3,51,963 लोगांे को पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि 05 लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 898 शस्त्र, 769 कारतूस, 160 विस्फोटक एवं 08 बम बरामद किये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 82.83 लाख रूपये से अधिक मूल्य की 33,276 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसी प्रकार नारकोटिक्स विभाग द्वारा 1.41 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 1442 कि0ग्रा0 गांजा जब्त किया गया है।