उन्नाव में भारी मात्रा में स्प्रिट अवैध देशी , विदेशी मदिरा के नकली क्यूकआरकोड एवं रैपर बरामद
अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु प्रदेश स्तर पर दिनांक 05 जनवरी, 2022 से 31 मार्च, 2022 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के निर्देश के अन्तरर्गत टीमों का गठन करते हुए लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है । चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित की गयी हैं। गठित टीमों द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के संदिग्धी अड्डों पर तथा अन्यब श्रोतों एवं टोल फ्री नम्बेर पर इस सम्बवन्ध में प्राप्तक सूचनाओं एवं शिकायतों के आधार पर दबिश की कार्यवाही के साथ-साथ राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर चेकिंग कार्य किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व क्रिसमस एवं नववर्ष के दृष्टिगत प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया था जिसके अन्त र्गत आबकारी द्वारा पृथक से, इसके अतिरिक्त आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्तत टीमों द्वारा संदिग्धट स्थाकनों तथा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के कुख्यानत स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही करते चलाये गये अभियान के दौरान प्रदेश में 3344 मुकदमे आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की अन्यि धाराओं में भी अभियोग पंजीकृत किये गये। दर्ज किये गये अभियोगों में कुल 1,29,159 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा शराब बनाने के लिये तैयार किये गये 2,85,889 कि.ग्रा. लहन एवं अन्यथ उपकरण को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कार्य में संलिप्त 1151 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 29 वाहन जब्त किये गये।
इसी क्रम में श्री सेंथिल पांडियन सी. आबकारी आयुक्तव, उत्तोर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि विधान सभा सामान्यय निर्वाचन-2022 में अवैध शराब की तस्क री को रोकने हेतु हरियाणा, दिल्ली्, बिहार, राजस्थातन, मध्य प्रदेश राज्य तथा नेपाल राष्ट्रर की सीमा से लगने वाले जनपदों- सहारनपुर, शामली, बागपत, मथुरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कुशीनगर, चन्दौहली, आगरा, सोनभद्र, ललितपुर, झॉंसी, मिर्जापुर, इटावा, महोबा, प्रयागराज, बांदा, महाराजगंज, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्तीक, सिद्धार्थनगर एवं खीरी में कुल 31 अन्तपरिम चेकपोस्टोंल का गठन कर 24 घण्टें् चेकिंग करते हुए अवैध शराब की तस्कदरी की रोकथाम की जा रही है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि सभी 31 चेकपोस्टोंथ पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं और उनकी मानिटरिंग के लिये लखनऊ में कन्ट्रोाल रूम भी बनाया गया है जिससे उन पर निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त मुख्या लय स्तजर पर अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्कतरी अथवा शराब से जुड़ी शिकायत की सूचना आमजन से प्राप्तक किये जाने हेतु प्रयागराज मुख्या लय स्थित कन्ट्रोेल रूम में टोल फ्री नम्ब र 14405, दिन-रात क्रियाशील है और इस नम्बिर पर हन्टिंग लाइन की व्यूवस्थाग भी प्रारम्भब कर दी गयी है। शिकायत प्राप्तर किये जाने के लिये व्हाहटसएप नम्बूर 9454466019 भी क्रियाशील है जिस पर आमजन द्वारा व्हाजटसएप के जरिए भी शिकायत की जा सकती है।
चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तार्गत गत दिवस जनपद उन्नौव में अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 15 ड्रमों में 3040 लीटर स्प्रिट के साथ-साथ 161 पेटी विभिन्न ब्राण्डोंद की बनी हुई अवैध देशी शराब/विदेशी मदिरा एवं अपमिश्रित शराब के साथ-साथ भारी मात्रा में ढ़क्क न, शीशी, रैपर एवं एक वाहन की बरामदगी की गयी है। इस कार्यवाही में 02 अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अन्त र्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी आयुक्तं द्वारा आगे यह भी बताया गया विधान सभा सामान्यह निर्वाचन-2022 में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में पूर्व से ही अवैध शराब के निर्माण बिक्री एवं तस्क री में लिप्तप कारोबारियों की सूची भी तैयार कराई गई है। साथ ही ऐसे भी अवैध शराब के कारोबारियों को चिन्हित किया गया है जिनके कब्जे। से भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी की जा चुकी है। इन सभी अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध अग्रेत्तैर कार्यवाही तथा उनकी गतिविधियों पर निरन्तसर निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाये जाने के लिये मदिरा/अल्कोहल का परिवहन करने वाले वाहनों पर जी0पी0एस0 एवं डिजिटल लॉक लगाया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके साथ ही आबकारी दुकानों पर नियमित चेकिंग की कार्यवाही भी कराई जा रही है तथा चेकिंग के दौरान किसी भी दुकान पर कोई अनियमितता पाये जाने पर दुकान के विरूद्ध् नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध् चल रहा प्रवर्तन कार्य लगातार जारी रहेगा। अवैध शराब के कारोबार में लिप्तर व्य क्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।