पेट्रोल - डीजल से नहीं बल्कि पानी से चलेंगी मोटर साइकिल-नितिन गडकरी

पेट्रोल - डीजल से नहीं बल्कि पानी से चलेंगी अब मोटर साइकिल और कारें. केंद्रीय सड़क एवम परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया की इसके लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगेगा पहला कारखाना . केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया की ग्रीन हाइड्रोजन के लिए प्रयागराज में लगेगा कारखाना . जहां पानी से ऑक्सीजन और हाइड्रोजन को अलग कर बनाया जाएगा ईंधन , नितिन गडकरी ने बताया की गन्ने से बनाया जा रहा है इथनॉल  और अब गाड़ियां चलेंगी इथनॉल से. केन्द्रीय मंत्री ने कहा इसके साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन से भी चलेंगी गाड़ियां और ट्रेनें , नितिन गडकरी ने ऐलान किया . इसका प्रोजेक्ट प्रयागराज में लगाने में भी करूंगा मदद.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा