आप के घोषणा पत्र लोकलुभावन वादे


लखनऊ।आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमें तमाम लोकलुभावन वादे किए गए हैं। घोषणा पत्र में कहा गया है कि 'हमारी सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली’दी जाएगी और पुराने बकाया बिजली बिल माफ कर दिये जाएंगे,24 घंटे बिजली की सुविधा मिलेगी तथा किसानों का बिजली बिल माफ होगा। पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह ने बताया कि नौजवानों के लिए 10 लाख रोजगार- सृजित किए जायेंगें, बेरोजगारों को 5 हज़ार रुपए बेरोजगारी भत्ता-दिया जाएगी और महिलाओं के लिए एक हज़ार रुपए हर महीने दिये जाएंगे किसानों के सभी लोन माफ़ किए जाएंगे और बजट का 25% शिक्षा पर खर्च किया जाएगा।

श्री सिंह ने बताया कि शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ दिया जाएगा कोरोना वॉरियर्स के लिए 1 करोड़ की सम्मान राशि’दी जाएगी। बेरोजगारों को 5 हज़ार बेरोजगारी भत्ता मिलेगा तथा महिलाओं के लिए 1 हज़ार रुपए हर महीने , किसानों के सभी लोन माफ़ किए जाएंगे बजट का 25% शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। घोषणा पत्र में कहा गया है कि शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ दिया जाएगा और ‘कोरोना वॉरियर्स के लिए 1 करोड़ की सम्मान राशि’दी जाएगी और घर-घर राशन पहुंचाने की योजना शुरू करेंगे। घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि‘भर्ती प्रक्रिया पूरी करेंगे, सरकारी नौकरी दी जाएगी’और पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाएगा। घोषणा पत्र में कहा गया है कि आउट सोर्सिंग की व्यवस्था खत्म करेंगे- ‘सरकारी स्कूलों में प्राइवेट से बेहतर सुविधा देंगे’ निजी स्कूलों की फीस नही बढ़ने दी जाएगी और पत्रकारों के लिए 10 लाख का बीमा किया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा