लखनऊ में मंगलवार को150 कोरोना नये मरीज
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आठ बच्चों समेत 150 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 60 महिलाएं शामिल है। इसमें से 46 लोग बाहर से आए हुए यात्री हैं। इसके साथ ही मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर और 19 कर्मचारियों समेत 23 स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आये यात्रियों का नमूना जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजेन की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही अन्य संक्रमितों के संपर्क वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर कोरोना जांच करायी जा रही है। मंगलवार को 15 मरीजों ने कोरोना को मात दी। मौजूदा समय में 486 सक्रिय मरीज हैं। इसके पहले पिछले साल दूसरी लहर में 21 मार्च को 141 केस एक दिन में ही आए थे।