टिकट न मिलने पर बगावत

समाजवादी पार्टी में  टिकट को न मिलने पर कयी नेता बगावत पर उतारू हैं। पूर्व कृषि राज्य मंत्री राजीव कुमार सिंह हड़हा  स्टेट अपने बेटे को टिकट न दिए जाने से नाराज़ होकर अपने बेटे को ‌।  सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतारने जा ‌रहे है तो बहराइच में राजेश तिवारी और दिनेश तिवारी भी  महसी   सीट से टिकट न मिलने पर नाराज़ हैं और पार्टी का झंडा जलाकर अपने नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर चुके हैं। जबकि सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि 168 मलिहाबाद विधानसभा सीट पर भी हो सकता है बड़ा उलटफेर। वहां पर सपा की कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद सुशीला सरोज किसी कारणवश चुनाव लड़ने से कर सकती है इनकार...इस वजह से

168 विधानसभा सीट पर सपा को पुनः करना पड़ सकता है मंथन।

अगर सुशील सरोज नही लड़ी चुनाव तो सपा किसे बनाएगी प्रत्याशी? उधर फ़िरोज़ाबाद में बसपा ने प्रत्याशी बदला, बबलू राठौर को हटाकर अजीम भाई को प्रत्याशी बनाया 

सपा के पूर्व विधायक अजीम भाई ने सपा से बगावत कर बसपा से फ़िरोज़ाबाद  सदर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे ,सपा से टिकट न मिलने से नाराज थे ,सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पर लगाये गंभीर आरोप।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा