पुलिस ने टोका तो फाड़ी चालन बुक
लखनऊ: अमीनाबाद कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अरविंद कुमार तिवारी सिपाही नीरज राजपूत, महिला सिपाही प्रीति देवी व शबनम के साथ नजीरााबद चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक युवक बिना मॉस्क लगाए दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को बगैर मॉस्क लगाए निकलने पर चालान काटने की बात कही। इस पर युवक भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। पुलिसकर्मियों के टोकने पर दबंग ने चालान बुक छीनकर फाड़ दी। माामला बढ़ता देख पुलिसकर्मी आरोपी युवक को कोतवाली ले आए। पूछताछ में युवक की पहचान अम्बेडकरनगर भगवानपट्टी निवासी देवेश कुमार तिवारी के रूप में हुई। उपनिरीक्षक अरविंद कुमार तिवारी ने आरोपी देवेश के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।