ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से हुई क्षति की दशा में उन्नाव के किसान इन नंबरों करें सम्पर्क
उन्नाव उप कृषि निदेशक ने कहा की बीते दिनों हुई बारिस ओला वर्षष्टि /अति वर्षष्टि से हुई क्षति की दशा मे प्रधनमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान 72घंटे के अंदर 1800- 889--6868 पर काल करके सूचना दर्ज करे तभी किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा।