किसानों पर गहर, 25-50 ग्राम के गिरे ओले

सोनभद्र,स्थानीय विकास खण्ड के गांवों अचानक ओले गिरने से किसानों की फसलों को भारी क्षति हुई है।किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है।

जानकारी के अनुसार आज गुरुवार दोपहर 12 बजे गरज चमक के साथ वर्षा होने लगी।कुछ समय बाद ओले गिरने लगे शुरू में तो मटर के रूप में गिरे परंतु छड़ भर 25 ग्राम से 50 ग्राम के लगभग ओले गिरने लगे और देखते ही देखते ओले से खेत भर गये सड़के ओलों की चादर ओढ़े रही।लगभग 20 मिनट तक ओले गिरने से किसानों की दलहनी, तिलहनी  सहित गेहूँ की बालियों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है।किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है।क्षेत्र कसया, केकराही,बारी महेवा, पगिया, खैराही, पांपी किसानों की मानें तो सरसों, मटर, रहर,चना पूरी तरह बरबाद हो गया है।गेंहू की बालियां कट गई।फूल छड़ गए हैं।अब भरपाई कैसे होगी,कर्जा से मुक्ति कैसे मिलेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा