राजधानी में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद  मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से कर रहे हैं मिट्टी खनन. भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट आउटर रिंग रोड के नाम पर दी गई प्राइवेट कंपनियों को मिट्टी डालने की अनुमति का खनन माफिया कर रहे दुरुपयोग . प्रावेट कंपनियों के साथ सांठगांठ करके लगातार बाहर बेच रहे हैं मिट्टी, सरोजनी नगर तहसील, खनन विभाग स्थानीय पुलिस अधिकारियों की मिली भगत से लगातार किया जा रहा है अवैध खनन  , सरोजनी नगर थाना बंथरा थाना बिजनौर थाना क्षेत्र में रात्रि में चल रहे अवैध खनन कर धड़ल्ले से बाहर बेची जा रही है मिट्टी, रिंग रोड पर डालने की दी गई परमिशन को खनन माफिया अपनी जेब भरने में जुटे ,स्थानीय प्रशासन की शह पर चल रहा है रात्रि में अवैध खनन, जहां अनुमति  2 मीटर की होती है वही अपने मनमाने तरीके से15 से 16 फिट मिट्टी खनन कर रहे है, जिम्मेदार अधिकारी आंखों में पट्टी बांधे बैठे हैं रात में धड़ल्ले से बाहर गिराई जा रही मिट्टी यह सब साफ तौर से देखा जा सकता है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा