सात फरवरी से चलेगी कुछ और ट्रेनें

गोरखपुर :  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु बरहज बाजार से सलेमपुर के मध्य 02 जोड़ी दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 07 फरवरी, 2022 से चलायी जायेगी। इसके अतिरिक्त 05150 एवं 05152  बरहज बाजार-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ियों के संचलन समय में संषोधन किया गया है। 

05430 बरहज बाजार-सलेमपुर दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 07 फरवरी, 2022 से प्रति दिन बरहज बाजार से 06.40 बजे प्रस्थान कर सिसई गुलाबराय हाल्ट से 06.50 बजे, सतरांव से 06.59 बजे तथा देवरहा बाबा रोड से 07.08 बजे छूटकर सलेमपुर से 07.25 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05429 सलेमपुर-बरहज बाजार दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 07 फरवरी, 2022 से प्रति दिन सलेमपुर से 08.50 बजे प्रस्थान कर देवरहा बाबा रोड से 09.02 बजे, सतरांव से 09.11 बजे तथा सिसई गुलाबराय हाल्ट से 09.20 बजे छूटकर बरहज बाजार 09.40 बजे पहुँचेगी । इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।

05432 बरहज बाजार-सलेमपुर दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 07 फरवरी, 2022 से प्रति दिन बरहज बाजार से 18.00 बजे प्रस्थान कर सिसई गुलाबराय हाल्ट से 18.10 बजे, सतरांव से 18.19 बजे तथा देवरहा बाबा रोड से 18.28 बजे छूटकर सलेमपुर 18.45 बजे पहुँचेगी । वापसी यात्रा में 05431 सलेमपुर-बरहज बाजार दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 07 फरवरी, 2022 से प्रति दिन सलेमपुर से 19.30 बजे प्रस्थान कर देवरहा बाबा रोड से 19.42 बजे, सतरांव से 19.51 बजे तथा सिसई गुलाबराय हाल्ट से 20.00 बजे छूटकर बरहज बाजार 20.30 बजे पहुँचेगी । इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।

संशोधित समयानुसार 05150 बरहज बाजार-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 07 फरवरी, 2022 से बरहज बाजार से 10.10 बजे प्रस्थान कर सिसई गुलाबराय हाल्ट से 10.19 बजे, सतरांव से 10.28 बजे, देवरहा बाबा रोड से 10.37 बजे, सलेमपुर से 10.55 बजे तथा पिवकोल से 11.06 बजे छूटकर भटनी 11.20 बजे पहुँचेगी । 

संशोधित समयानुसार 05152 बरहज बाजार-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 07 फरवरी, 2022 से बरहज बाजार से 21.00 बजे प्रस्थान कर सिसई गुलाबराय हाल्ट से 21.10 बजे, सतरांव से 21.19 बजे, देवरहा बाबा रोड से 21.28 बजे, सलेमपुर से 21.45 बजे तथा पिवकोल से 21.56 बजे छूटकर भटनी 22.10 बजे पहुँचेगी । 

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05498/05497 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के संचलन तिथि में परिवर्तन किया गया है। फलस्वरूप 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी गोरखपुर से 08 फरवरी, 2022 के स्थान पर 09 फरवरी, 2022 से तथा 05497 नरटियागंज-गोरखपुर दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी नरकटियागंज से 09 फरवरी, 2022 के स्थान पर 10 फरवरी, 2022 से चलायी जायेगी। इसके अतिरिक्त 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के समय में संशोधन किया गया है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

संषोधित समयानुसार 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 09 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन गोरखपुर से 22.45 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 22.59 बजे, उनौला से  23.08 बजे, पिपराइच से 23.20 बजे, बोदरवार से 23.38 बजे, दूसरे दिन कप्तानगंज से 00.10 बजे, घुघली से 00.27 बजे, सिसवा बाजार से 00.47 बजे, खड्डा से 01.05 बजे, पनियहवा से 01.23 बजे, बगहा से   02.18 बजे, भैरोगंज से 02.35 बजे तथा हरीनगर से 02.48 बजे छूटकर नरकटियागंज 03.20 बजे पहुँचेगी । 

05441 सीवान-थावे दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 10 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन सीवान से 18.25 बजे प्रस्थान कर सीवान कचहरी से 18.38 बजे, अमलोरी सरसर से 18.50 बजे तथा हथुआ से 19.01 बजे छूटकर थावे 19.15 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05442 थावे-सीवान दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 10 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन थावे से 20.35 बजे प्रस्थान कर हथुआ से 20.46 बजे, अमलोरी सरसर से 20.58 बजे तथा सीवान कचहरी से 21.09 बजे छूटकर सीवान 21.25 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर. डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।

05439 सीवान-थावे दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 11 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन सीवान से 06.30 बजे प्रस्थान कर सीवान कचहरी से 06.36 बजे, अमलोरी सरसर से 06.45 बजे तथा हथुआ से 06.57 बजे छूटकर थावे 07.20 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05440 थावे-सीवान दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 10 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन थावे से 09.25 बजे प्रस्थान कर हथुआ से 09.38 बजे, अमलोरी सरसर से 09.54 बजे तथा सीवान कचहरी से 10.05 बजे छूटकर सीवान 10.15 बजे पहुँचेगी । इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर. डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।

05443 छपरा-मऊ दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 11 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन छपरा से 16.00 बजे प्रस्थान कर टेक निवास से 16.10 बजे, कोपा सम्होता से 16.18 बजे,  दाउदपुर से 16.27 बजे,  एकमा से 16.36 बजे,  महेन्द्रनाथ  से 16.43 बजे, चैनवा से 16.48 बजे, दुरौंधा से 16.57 बजे, पचरूखी से 17.08 बजे, सीवान से 17.40 बजे, जीरादेई 17.48 बजे, करछुई से 17.55 बजे, मैरवा से 18.02 बजे, बनकटा से 18.10 बजे, भाटपार रानी से 18.19 बजे, नोनापार से 18.28 बजे, भटनी से  19.10 बजे, पिवकोल से 19.17 बजे, सलेमपुर से 19.35 बजे, लार रोड से 19.54 बजे, तुर्तीपार से 20.06 बजे, बेल्थरा रोड से 20.16 बजे, गोविन्दपुर दुगौली 20.25 बजे, किड़िहरापुर से 20.32 बजे, चकरा रोड से 20.41 बजे तथा इंदारा से 20.53 बजे छूटकर मऊ 21.15 बजे पहुँचेगी ।

वापसी यात्रा में 05444 मऊ-छपरा दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 10 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन मऊ से 05.00 बजे प्रस्थान कर इंदारा से 05.13 बजे, चकरा रोड से 05.22 बजे, किड़िहरापुर से 05.30 बजे, गोविन्दपुर दुगौली से 05.39 बजे, बेल्थरा रोड से 05.48 बजे, तुर्तीपार से 05.57 बजे, लार रोड से 06.05 बजे, सलेमपुर से 06.19 बजे, पिवकोल से 06.28 बजे, भटनी से 07.05 बजे, नोनापार से 07.12 बजे, भाटपार रानी से 07.20 बजे, बनकटा से 07.29 बजे, मैरवा से 07.37 बजे, करछुई से 07.45 बजे, जीरादेई से 07.51 बजे, सीवान से 08.10 बजे, पचरूखी से 08.22 बजे, दुरौंधा से 08.32 बजे, चैनवा से     08.41 बजे, महेन्द्रनाथ से 08.47 बजे, एकमा से 08.53 बजे, दाउदपुर से 09.10 बजे, कोपा सम्होता से     09.30 बजे तथा टेकनिवास से 09.50 बजे छूटकर छपरा 10.10 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर. डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।

इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा