नहीं रहे सुरेश रैना के पिता

 

नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना का  निधन हो गया. वो लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने गाजियाबाद में अपने घर में अंतिम सांस ली. रैना के पिता ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते थे. सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. दरअसल, धोनी ने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की जानकारी दी थी. ठीक, इसी पोस्ट के बाद रैना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि वो भी इस सफऱ में धोनी के साथ हैं. यानी उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बाय-बाय कर दिया है.  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा