यूक्रेन भारत से मांगी मद्द्त

यूक्रेन (Ukraine) पर जारी रूसी (Russia) हमले के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात करने की मांग की है। 

उन्‍होंने कहा है कि भारत इस समय पावरफुल ग्‍लोबल प्‍लेयर बन चुका है और उसे इस मुद्दे पर रूस के राष्‍ट्रपति से बात करनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि भारत और रूस के बीच अच्‍छे संबंध हैं, ऐसे में हमें यकीन है भारत के प्रधानमंत्री की बात रूसी राष्‍ट्रपति जरूर सुनेंगे।

भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने का आग्रह किया है। उन्‍होंने कहा है कि इस समय यूक्रेन में जिस तरह के हालात बन चुके हैं उसे देखते हुए हम भारत से इस मामले में हस्‍तक्षेप की मांग करते हैं. भारत अब पावरफुल ग्‍लोबल प्‍लेयर है। ऐसे में भारत को दूसरे बड़े देशों की तरह ही इस मामले में अपनी भूमिका दिखाने की जरूरत है।  उन्‍होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं। उनका सभी देश के नेता पूरा सम्‍मान करते हैं. भारत के रूस के साथ काफी अच्‍छे संबंध हैं। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा