विशेष प्रवर्तन अभियान में किये गये सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कार्य

विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध अब तक 83,224 छापें और 10,595 मुकदमे दर्ज’ 5,51,259 ली0 अवैध शराब बरामद तथा 10,20,787 कि०ग्रा० लहन को मौके पर किया गया नष्ट, ’3,354 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 95 वाहन जब्त।
एक दिन में दर्ज हुए 436 मुकदमे और 63,855 ली. अवैध शराब की बरामदगी’ की गयी तथा लगभग 31,645 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। 82 अभियुक्त गिरफ्तार कर आबकारी एवं सुस्ंगत धाराओं में हुई कार्यवाही और 04 वाहन किये गये जब्त चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर कार्यवाही करते हुए अधिक मात्रा में शराब बरामद कर मौके पर भारी मात्रा में लहन एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया।

जनपदों में की गयी बड़ी कार्यवाही-जनपद लखनऊ में कृ़ष्णानगर थानान्तर्गत आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी के आधार पर ’एक टैंकर से लगभग 34000 ली0 अवैध स्प्रिट बरामद’ करते हुए 04 अभियुक्तों  को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अन्तीर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। जनपद फतेहपुर में बिन्दकी थानान्तर्गत आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए ’2086 ली0 अवैध शराब तथा 4700 नकली क्यू.आर.कोड, 12000 नकली ढ़क्कान तथा शराब बनाने के अन्यी उपकरण सहित 02 मोटरसाइकिल बरामद कर 05 अभियोग पंजीकृत किये गये। मिर्जापुर जनपद में अवैध शराब के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश कार्यवाही कर 150 ली0 अवैध मिश्रित शराब बरामद किया गया इसके अतिरिक्त अन्य कई स्थांनों पर दबिश करते हुए 170 ली0 कच्ची शराब बरामद कर 03 मुकदमें दर्ज किये गये ।

जनपद हरदोई में आबकारी टीम द्वारा रड़ियावा और बिलग्राम थानान्तेर्गत कई संदिग्धल अड्डों पर दबिश देकर 945 ली0 कच्ची  शराब बरामद करते हुए 780 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा 13 अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद सिद्धार्थनगर अवैध शराब के कई ठिकानों पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 640 ली0 कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 1800 कि0ग्रा0 मौके पर नष्ट करते हएु 04 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद बस्ती  में पसरामपुर थानान्तनर्गत अवैध शराब के अड्डों पर दबिश देकर 630 ली0 कच्ची शराब बरामद की गयी एवं 200 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट करते हुए 04 अभियोग पंजीकृत किये गये।
मण्डलवार पकड़े गये अभियोग एवं की गयी जब्ती-कार्यवाही के क्रम में प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत अवैध शराब के संदिग्धो अड्डों पर छापेमारी के दौरान कुल 3501 ली0 अवैध शराब बरामद करते हुए 34 मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा 3490 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट  करते हुए 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सुसंगत नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। गोरखपुर मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही करते हुए 4400 कि0ग्रा0 लहन नष्ट करते हुए 1855 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 14 मुकदमें दर्ज किये गये। बस्ती मण्डल में अवैध शराब निर्मित करने वाले संदिग्ध स्थागनों पर छापेमारी की कार्यवाही के दौरान 10 मुकदमें पंजीकृत करते हुए 1850 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 2300 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किया गया। लखनऊ मण्डल में 84 अभियोग पंजीकृत करते हुए 3706 ली0 अवैध शराब/स्प्रिट बरामद की गयी तथा 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। अयोध्या् मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 1864 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 25 मुकदमें दर्ज किये गये। मेरठ मण्डल में छोपमारी की कार्यवाही में 22 अभियेाग दर्ज करते हुए 1699 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 2090 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किया गया। सहारनपुर मण्डल के जनपदों में संदिग्ध स्थानों पर दबिश कार्यवाही कर 2020 लीटर शराब बरामद कर 14 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 1100 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किया गया। कानपुर मण्डल अन्तर्गत प्रवर्तन कार्यवाही कर 33 अभियोग दर्ज किये गये तथा 1984 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 1120 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया।
इसी क्रम में छापेमारी के दौरान ’वाराणसी मण्डल’ में 1472  ली0, ’मिर्जापुर मण्डल’ में 766  ली0, आजमगढ़ मण्डल’ में 1013 ली0, ’देवीपाटन मण्डल’ में 1076 ली0, ’बरेली मण्डल’ में 1170, ’मुरादाबाद मण्डल’ में 1658, ’आगरा मण्डल’ में 1256, अलीगढ़ मण्ड्ल में 1128 ली0,  ’झांसी मण्डल’ में 1090 तथा ’चित्रकूट मण्डल’ में 1247 ली0 अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा स्टाफ द्वारा भारी मात्रा में लहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा