सीएम योगी और चंद्रशेखर आमने सामने
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध पर्चा दाखिल किया। चंद्रशेखर भीम आर्मी के सह संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के उत्थान के लिए काम करने का दावा करने वाले चंद्रशेखर ने उस समय गोरखपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी जब भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शहर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया था।
नामांकन के बाद कहा, जीत दर्ज करेंगे।
चंद्रशेखर का दावा है की इस चुनाव में उनकी स्थिति मजबूत है और वह जीत दर्ज करेंगे। समर्थकों के साथ चंद्रशेखर कलेक्ट्रेट के पास तक पहुंचे लेकिन सभी समर्थकों को बाहर ही रोक दिया गया। परिसर में उन्हें व प्रस्तावकों को ही प्रवेश मिला। इससे पहले चंद्रशेखर पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से अंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नामांकन किया।