24 मार्च से होंगी पी बोर्ड की परीक्षाएं!
प्रयागराज- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष २०२२ की हाई स्कूल एवम इंटर मीडिएट परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। भरोसेमंंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर12 अप्रैल तक संपन्न होंगी। इस वर्ष की बोर्ड की परीक्षा में कुल 51 लाख 92 हजार 689 छात्र /छात्राये प्रतिभाग करेंगी। ज्ञातव्य है यह परीक्षाएं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस वर्ष विलम्ब से शुरू हो रही हैं।