प्रदेश के सभी किसान भाई 31 मार्च तक करा लें ये कार्य नही तो बाधित हो सकती है पीएम सम्मान निधि
उत्तर प्रदेश के जो किसानों भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है वे किसी भी साइबर कैफे, सहज जन सेवा केन्द्र अथवा मोबाइल से कृषि विभाग के वेवसाइट-pmkisan.gov.in पर ई-केवाईसी 31 मार्च 2022 तक अवश्य करा ले. उक्त वेबसाइट पर ई- केवासी हेतु ई-केवाईसी के नाम से एक नया लिंक खोल दिया गया है. जो किसान भाई ई-केवाईसी नही करायेगें उनको किसान सम्मान निधि का मिलने में दिक्कत आ सकती है.