प्रदेश की वरिष्ठ महिला कर सकेंगी यूपी रोडवेज में मुफ्त यात्रा
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस यात्रा कराने की तैयारी में जुट गया है,
इसी क्रम में क्षेत्रीय प्रबंधकों को फ्री यात्रा कराने के निर्देश दिए गए है।
महिलाओ को फ्री बस यात्रा कराने की योजना को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक केंद्रीय कार्यालय को रिपोर्ट सौंपेंगे,
इस सम्बन्ध में शासन ने 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर कराने की कवायद शुरू कर दी है,
इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने सफर करने वाली इस आयु वर्ग की महिलाओं को सर्वे करने का निर्देश दिया है और क्षेत्रीय प्रबंधकों से रिपोर्ट मांगी है कि उनकी बसों में में रोजाना कितने यात्री सफर करते है ? उनमें सीनियर सिटीजन महिलाओं की संख्या कितनी होती है ?
बुजुर्ग महिलाएं केवल साधारण ही नहीं बल्कि एसी बसों में मुफ्त सेवा का लाभ ले सकेगी।
इस सम्बन्ध में शासन ने परिवहन विभाग की विस्तृत रिपोर्ट सौपने को कहा है,
लखनऊ।सरकार में वापसी के साथ ही योगी सरकार एक्शन में दिख रही है और उसका असर भी दिख रहा है।