दौराला स्टेशन पर खड़ी ट्रेन धमाके के साथ बानी आग गोला

पैसेंजर ट्रेन दौराला स्टेशन पर खड़ी हुए कुछ ही मिनट हुए थे तभी उसमें आग लग गई एक-एक करके कई बोगियां आग के दायरे में आ गई.मेरठ के दौराला में कानपुर दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में अचानक आग लग गई. आग लगने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया और पैसेंजर में बैठे सभी यात्री बाहर निकल आए. राहत की खबर यह है कि इस मामले में सभी यात्री सकुशल हैं.हर रोज की तरह आज भी सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन अपने राइट टाइम 7:10 पर दौराला रेलवे स्टेशन पहुंची थी. ट्रेन को यहां पहुंचे हुए कुछ ही मिनट हुए थे तभी पीछे की बोगी से एक हल्के धमाके के साथ धुआं निकलना शुरू हुआ. प्लेटफॉर्म पर खड़े हुए कुछ यात्रियों ने जब यह धुंआ देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया. जिसके बाद ट्रेन में बैठे सभी पैसेंजर तेजी से बाहर निकल आए.सभी पैसेंजर जब तक बाहर आते, तब तक ट्रेन का इंजन और दो बोगियों में आग फैल चुकी थी. स्टेशन प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को आग होने की सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड पहुंचते-पहुंचते 8:00 बज चुके थे. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा