अस्सीघाट पर किया गया अवैध निर्माण ध्वस्त
नगर निगम, वाराणसी द्वारा अस्सी घाट पर किये जा रहे अवैध पक्के निर्माण को आज गिरा दिया गया। आज अलसुबह नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह को जानकारी प्राप्त हुई कि अस्सी घाट पर किसी के द्वारा ईंट की जुड़ाई कर अवैध रूप से पक्का निर्माण कराया जा रहा है। जानकारी प्राप्त होते ही नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह ने अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार एवं जोनल अधिकारी श्रीमती प्रमिता सिंह को स्थलीय निरीक्षण कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। इन दोनो अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि अस्सी घाट पर चाय की दुकान के पास किसी अज्ञात द्वारा आज रात में अवैध रूप से ईंट की दीवाल बनाकर गेट लगा दिया गया है। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह ने अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार एवं जोनल अधिकारी, भेलूपुर, श्रीमती प्रमिता सिंह को उक्त अवैध निर्माण को तत्काल तोड़ने का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम, वाराणसी की अतिक्रमण विभाग एवं प्रवर्तन दल की टीम द्वारा उक्त अवैध निर्माण को जे0सी0बी0 के माध्यम से तोड़ने का प्रयास किया गया, परन्तु अस्सी घाट के उक्त स्थल पर जे0सी0बी0 का प्रयोग करने पर घाट के क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना को देखते हुये अतिक्रमण टीम के द्वारा इस अवैध निर्माण को मैनुअल सुविधाओं के माध्यम से गिरा दिया गया। मौके पर उपस्थित अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार द्वारा मे0 विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के प्रबन्धक को तत्काल मलबा हटा कर उक्त स्थल को साफ करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में उक्त स्थान से मलबा हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह ने अज्ञांत के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु मातहतों को निर्देशित किया गया।