अन्तर्जनपदीय जहर खुरानी गैंग का पर्दाफाश

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 162/2022 धारा 328/379 बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मनीष जायसवाल उर्फ निक्कू पुत्र बृजमोहन निवासी रामकोला रोड़ थाना पड़रौना कोतवाली जनपद कुशीनगर उम्र लगभग 27 वर्ष 2. राजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 वेद प्रकाश निवासी अलीनगर दिलेजादपुर थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर उम्र लगभग 30 वर्ष 3. उमेश ओझा पुत्र नित्यानन्द ओझा निवासी  मदरहां थाना खोराबार जनपद गोरखपुर उम्र करीब 28 वर्ष 4. विपिन पासवान पुत्र अछैबर पासवान निवासी दक्षिणी टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर उम्र लगभग 28 वर्ष के कब्जे से चोरी के सामान व 200 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद करते हुए आज दिनांक 15.03.22  समय करीब 10.20 बजे अण्डरपास नन्दानगर के पास से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 163/2022  धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0- 164/2022  धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0- 165/2022  धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0- 166/2022  धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

 घटना व पूछताछ विवरणः- दिनांक 11.03.2022 को पप्पू गुप्ता पुत्र अनुरुद्ध गुप्ता निवासी पगरा परसादगिरी थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर जो करीब 2 वर्ष बाद विदेश (कुबैत) से कमाकर वापस घर आ रहा था एयरपोर्ट गोरखपुर पर उतरकर वहाँ से टैम्पू बुक कर रोडवेज बस स्टैण्ड पर आये । जहाँ से पप्पू गुप्ता ने टैम्पो बुक कर कुसुम्ही जंगल के रास्ते अपने घर की ओर जाने के समय टैम्पू चालक ने ठण्डा पीने की इच्छा जाहिर की उसके साथ बैठे एक व्यक्ति ने उतरकर पेप्सी की बोतल खरीदी और सभी को गिलास में निकालकर दिया । पेप्सी पीने के बाद पप्पू गुप्ता बेहोश हो गया । इसका पूरा सामान लेकर टैम्पू चालक और उसके साथी फरार हो गये । इस सम्बन्ध में दिनांक 11.03.2022 को थाना कैण्ट में पप्पू के घर वालों द्वारा गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी पप्पू गुप्ता 12.03.2022 को होश में आने पर अपने घर पहुंचे उसके बाद थोड़ी तबियत अच्छी होने पर थाना कैण्ट घटना से सम्बन्धित लिखित तहरीर दिये जिस पर मु0अ0सं0 162/2022 धारा 328/379 भादवि पंजीकृत हुआ । प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय द्वारा एक टीम गठित की गयी । और बस स्टैण्ड से लेकर समस्त अगल बगल के सीसीटीवी कैमरों से मिले साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगणों को टैम्पू नम्बर UP53DT3146 के साथ मय सामान के गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान इन्होने स्वीकार किया कि इसी तरह हमलोग जो सीधे सादे ग्राहकों को भाड़े पर लेकर जाते हैं । उनको कोल्ड्रिंक या चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर सारा सामान लेकर चले जाते हैं । इससे पूर्व भी अभियुक्तगणों द्वारा अनेकों घटना स्वीकार किया गया है । और पूर्व की घटनाओं में अभियुक्तगण जेल भी गये हैं । 

नाम पता अभियुक्त गण/ अपराधिक इतिहासः-  

1.मनीष जायसवाल उर्फ निक्कू पुत्र बृजमोहन निवासी रामकोला रोड़ थाना पड़रौना कोतवाली जनपद कुशीनगर

मु0अ0सं0- 505/2018  धारा 328/392 भादवि थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0- 516/2018  धारा 307/411/414 भादवि थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0- 522/2018  धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0- 788/2018  धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0- 162/2022 धारा 328/379 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0- 163/2022  धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2.राजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 वेद प्रकाश निवासी अलीनगर दिलेजादपुर थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0- 162/2022 धारा 328/379 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0- 276/2018 धारा 41/411/413/414 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर 

मु0अ0सं0- 16/2022  धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

3.उमेश ओझा पुत्र नित्यानन्द ओझा निवासी  मदरहां थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0- 162/2022 धारा 328/379 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0- 165/2022  धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. विपिन पासवान पुत्र अछैबर पासवान निवासी दक्षिणी टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0- 162/2022 धारा 328/379 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0- 166/2022  धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

कुल बरामदगीः- 

1. टार्ट विदेशी 06 पीस, 2. कलाई घड़ी व दीवार घड़ी, 3. मोबाइल, 4. टाफी, 5. काजू, 6. कागजात व बैग, 7. 200 ग्राम नशीला पदार्थ


बरामदगी वाहनः- घटना में प्रयोग मे लाया जाने वाला वाहन – टैम्पो नम्बर UP53DT3146

गिरफ्तारी का स्थान /समय- 

नन्दानगर अण्डरपास के पास / दिनांक 15.03.22 समय करीब-10.20 बजे 

गिरफ्तारी की टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. व0उ0नि0 मनीष कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

3. उ0नि0 अरविन्द यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. उ0नि0 सुधांशू सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

5. उ0नि0 अखिलेश कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

6. कां0 कृष्ण कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

7. कां0 आनन्द सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

8. हे0कां0 मोहसिन खान थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

9. हे0कां0 रंजीत सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

10. कां0 वैभव श्रीवास्तव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

11. कां0 जयप्रकाश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

12. कां0 राहुल शाह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा