ड्रोन के प्रशिक्षण के लिए 09 आईटीआई चिन्हित
विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन श्री हरिकेश चौरसिया ने बताया कि प्रदेश कि 20 आईटीआई में 12 न्यू ऐज कोर्स को शुरूकर उसका प्रशिक्षण देने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों को इन 20 आईटीआई में न्यू ऐज कोर्स से संबधित सभी व्यवस्थायें समय से पूरी करने की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि न्यू ऐज कोर्स में ड्रोन का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसके लिए 09 आईटीआई को चिन्हित किया गया है। भविष्य में ड्रोन के प्रशिक्षण के लिए 25 आईटीआई को और तैयार किया जायेगा।
श्री चौरसिया ने आईटीआई में नये ट्रेड को शुरू करने से लेकर उसका प्रशिक्षण दिलाने तक की तैयारियों की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नये ट्रेड से सम्बन्धित प्रस्ताव समयबद्ध रूप से तैयार कर लिया जाये जिसमें ट्रेड को क्यों चुनने तथा उसका प्रशिक्षण प्राप्त करने से होने वाले लाभ आदि का विवरण अंकित किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन संयुक्त निदेशक को आईटीआई में नये ट्रेड को शुरू करने की जिम्मेदारी दी गयी है, वे ट्रेड से संबधित पाठ्यक्रम, स्टडी संबधित सामग्री तथा ट्रेड का प्रशिक्षण देने वाले अनुदेशकों को स्पेशल ट्रेनिंग देने संबधित कार्य सुनिश्चित करवायेंगे।
श्री चौरसिया ने श्री अरूण कुमार (प्रशि0शिक्षु0) झांसी मण्डल, झांसी को सोलर टैकनीशियन ट्रेड संचालित कराने के लिए झांसी, सी.बी. गंज बरेली, साकेत मेरठ, गोण्डा, चन्दौली, शाहजहापुर, बांदा, बुलन्दशहर, अयोध्या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह श्री राहुल देव (प्रशि0शिक्षु0) कानपुर मण्डल, कानपुर को स्मार्ट फोन टैकनीशियन कम ऐप टेस्टर ट्रेड संचालित कराने के लिए मुजफ्फरनगर, चरगांवा गोरखपुर, पाण्डुनगर कानपुर, अकबरपुर अम्बेडकरनगर, अयोध्या, शाहजहॉपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की जिम्मेदारी दी है। श्री वी0के0 विश्वकर्मा (प्रशि0शिक्षु0) अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ को फाइबर टू होम टैकनीशियन ट्रेड संचालित कराने के लिए पाण्डुनगर कानपुर, अकबरपुर अम्बेडकरनगर, शाहजहॉपुर तथा बांदा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की जिम्मेदारी दी है। इसी प्रकार श्री ए0के0 राणा (प्रशि0शिक्षु0) बरेली मण्डल, बरेली को स्मार्ट एग्रीकल्चर (इंटरनेट आफ थींक टैकनीशियन) ट्रेड संचालित कराने के लिए सी0बी0 गंज बरेली, साकेत मेरठ, उरई राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने श्री राजेश राम (प्रशि0शिक्षु0) गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर को स्मार्ट हेल्थ केयर (इंटरनेट आफ थींक टैकनीशियन) ट्रेड संचालित कराने के लिए वि.बै.म. मेरठ, चरगांवा गोरखपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की जिम्मेदारी दी है। इसी प्रकार श्री मुकेश यादव (प्रशि0शिक्षु0) प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज को 3डी प्रिटिंग ट्रेड संचालित कराने के लिए महिला रायबरेली तथा बुलन्दशहर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने श्री योगेन्द्र सिंह (प्रशि0शिक्षु0) आगरा मण्डल, आगरा को टैकनीशियन मैकेट्रोनिक्स ट्रेड संचालित कराने के लिए साकेत मेरठ, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, श्री एम0एल0 गुप्ता (प्रशि0शिक्षु0) विध्यांचल मण्डल, विध्यांचल को ऐरोनोटिकल इसट्रक्चर एण्ड इक्यूपमेंट फिटर संचालित कराने के लिए रायबरेली राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, श्री आर0पी0 मिश्रा (प्रशि0शिक्षु0) सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर को वेयरहॉउस टैकनीशियन ट्रेड संचालित कराने के लिए मुजफ्फरनगर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा श्री एस0सी0 तिवारी (प्रशि0शिक्षु0) लखनऊ मण्डल, लखनऊ को स्मार्ट सिटी (इंटरनेट आफ थींक टैकनीशियन) ट्रेड संचालित कराने के लिए वि.बै.म. अलीगंज, लखनऊ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की जिम्मेदारी दी है।