रोप वे हादसे में फंसे 40 लोग
झारखंड: देवघर में वायुसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन रांची। देवघर में पूरी रात 40 लोग भूखे-प्यासे ट्रॉली में फंसे रहे ।बचाव दल ने अब तक २२ लोगों को निकाला, देवघर रोपवे हादसे में बच्ची की हालत गंभीर , हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और 10 घायल हो गए हैं। आई टी बीपी के रेश्क्यू दल का कहना है कि शाम तक सभी लोगों को बचा लिया जाएगा।आईटीबीपी और एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।