शिक्षिका पैंट की बेल्ट में दबाए थी तमंचा
शिक्षिका के पास से पुलिस ने बरामद किया तमंचा
आसपास के लोग दिखे हैरान
मैनपुरी की इस शिक्षिका के पास से तमंचा बरामद होने का लाइव वीडियो प्राप्त हुआ है. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की सदर कोतवाली के जेल तिराहा से पुलिस ने महिला से तमंचा बरामद किया है. वीडियो में आसपास के लोग भी महिला को हैरानी से देखते हुए देखे जा सकते हैं .
पैंट की बेल्ट में दबाए थी तमंचा
जिसमें हम देख सकते हैं कि कैसे शिक्षिका के पास से पुलिस ने तमंचा बरामद किया. शिक्षका देखने में बिल्कुल आम महिला नजर आ रही है, उसने जींस और कुर्ता पहना हुआ है. यह तमंचा उसने अपने जींस की बेस्ट में फंसा कर रखा था. जिसे महिला पुलिस ने अपने हाथों से निकाला है.
शिक्षिका के खिलाफ केस हुआ दर्ज
तमंचा बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज किया है. अभी पुलिस यह जानकारी जुटाने में जुटी है कि शिक्षिका कहां तैनात है, तमंचा लेकर कहां जा रही थी?