झाड़ फूंक के नाम पर कैसी कैसी हैवानियत
लखनऊ,जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके के गांव लुखटिया निवासी एक महिला की तबियत खराब हो गई थी. परिजन गांव के कुछ लोगों के साथ महिला को इलाज के लिए मौलाना आस मुहम्मद पुत्र वलिया के पास ले गए. मौलाना ने झाड़फूंक के जरिए इलाज का भरोसा दिया. परेशान स्वजन मौलाना की बातों में आ गए. जिसके बाद झाड़फूंक के जरिए इलाज शुरू हुआ. परिजनों के अनुसार मौलाना ने इलाज के नाम पर कमरे में बंद कर लिया और कपड़े उतरवाकर महिला के साथ हंटर से जमकर मारपीट की. पीड़ित की हालत नहीं सुधरी तो आरोपी ने भूत उतारने के नाम पर झाड़फूंक करते हुए गर्म छड़ी दाग दी. महिला दर्द से करहाती रही लेकिन मौलाना को उस पर दया नहीं आई.क्षेत्राधिकारी इगलास के इस मामले में आरोपी साथ साथ कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।