शुरू हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध: रूस
रूसी विदेश मंत्री ने सोमवार को प्रसारित होने वाले इंटरव्यू में कहा कि यूक्रेन पश्चिमी देशों से जो हथियार हासिल कर रहा है वह इस बात का साफ़ इशारा है कि नैटो इस युद्ध में कूद पड़ा है और यह हथियार मास्को की नज़र में जायज़ टारगेट हैं इन पर हमला किया जाएगा। लावरोफ़ ने कहा कि पश्चिमी यूक्रेन में इन हथियारों के भंडार को निशाना बनाया गया है और अब नैटो रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में कूद पड़ा है। लावरोफ़ ने एक महत्वपूर्ण बयान भी दिया कि परमाणु युद्ध का ख़तरा वास्तविक है इस ख़तरे को हल्के में हरगिज़ नहीं लेना चाहिए। रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पश्चिमी देश यूक्रेन में नैटो फ़ोर्सेज़ की तैनाती का विरोध करेंगे क्योंकि किसी भी हाल में तीसरा युद्ध नहीं शुरू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन को हथियार देकर उसे युद्ध जारी रखने पर मजबूर कर रहे हैं। लावरोफ़ ने कहा कि यूक्रेन के साथ संघर्ष विराम और शांति का समझौते जंग के परिस्थितियों पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि इस्तांबूल में होने वाली बातचीत में रूस ने समझौते पर सहमति जताई थी मगर यूक्रन बाद में पीछे हट गया। इस बीच यूक्रेन की ओर से रूसी लावरोफ़ के बयान को बेबुनियाद क़रार दिया गया है तीसरे युद्ध के ख़तरे की बात भी नकार दी गई है।