कोरियर पार्सल के लिए बसों में स्थान होंगे आरक्षित
उ0प्र0 के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि प्रदेश के लोगों को एक अच्छी परिवहन सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपनी विभिन्न श्रेणी की बसों में यात्रियों को अपने निज बैगेज के साथ यात्रा की सुविधा देता है। उ0प्र0 परिवहन निगम की बसें प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रदेश एवं देश की राजधानी तथा निकटवर्ती राज्यों जैसे- दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, बिहार तक जाती हैं। इस दृष्टि से परिवहन निगम के इस नेटवर्क की उपयोगिता बढ़ जाती है। इसलिए इस नेटवर्क का उपयोग करके प्रदेश की जनता को कोरियर, पार्सल पैकेट भेजने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए परिवहन निगम द्वारा योजना विकसित कर निविदा जारी की गयी है जिसके अन्तर्गत ऐसे व्यवसाय से जुड़ी कम्पनियां निगम बसों के माध्यम से कोरियर एवं पार्सल सुविधा मुहैया करायेंगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि इसके लिये चयनित कम्पनी को बस स्टेशनों पर अपने बुकिंग सेन्टर खोलने की व्यवस्था उपलब्ध होगी साथ ही यह कम्पनियां पैकेट भेजने वाले को पिकअप सुविधा भी उपलब्ध करा सकेंगी। योजना में यह व्यवस्था की गयी है कि चयनित कम्पनी कोरियर पैकेट व पार्सलों को भेजने की दरें बुकिंग सेन्टर के साथ-साथ निगम की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करायेगी जिससे प्रेषकों को कोई असुविधा न हो।
श्री सिंह ने बताया कि आगामी 6-8 सप्ताह में बड़े बस अड्डों0 से जनसामान्य को यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया है कि सुरक्षा की दृृष्टि से बडे़ बस स्टेशनों पर मशीन स्कैनर तथा अन्य डिपो बस स्टेशनों पर हैण्ड हेल्ड मैटल डिटेक्टर द्वारा पैकेट चेक किये जायेंगे। इस योजना में बसों के अन्दर जाने वाले कोरियर पैकेट निश्चित आवंटित स्थान में ही रखे जायेंगे। जहां तक यात्रियों के साथ निज बैगेज का प्रश्न है वह पूर्व नियमों के अनुसार ही रहेगा।