जमुनापारी बकरी की खासियत
जमुनापारी बकरी की खासियत (Specialties of Jamunapari Goat)
इस नस्ल की बकरी अन्य नस्लों के मुकाबले में सबसे ऊंची और लंबी होती हैं. यह ज्यादा दूध देने के लिए भी प्रसिद्ध मानी जाती हैं. इस नस्ल की बकरी यूपी के इटावा, गंगा, यमुना और चंबल नदियों से घिरे क्षेत्र में ज्यादा पाई जाती हैं. इनके बकरे 2 साल में मांस देने के लिए तैयार हो जाते हैं. इनका वजन ज्यादा होता है, जिस कारण इनकी कीमत बहुत मिल जाती है. खास बात है कि इन बकरियों से दूध और मांस, दोनों ही बहुत अच्छा मिल जाता है. इनके मेमने भी अच्छी कीमतों पर बिक जाते हैं. बता दें कि इस नस्ल के वयस्क नर का औसत वजन 70 से 90 किलोग्राम का होता है, साथ ही मादा का वजन 50 से 60 किलोग्राम का होता है.
कम लागत में पालन (low cost Farming)
पशुपालक औऱ किसान इन बकरियों को बहुत कम लागत में पाल सकते हैं. इन बकरियों के खाने का खर्चा भी बहुत कम होता है, क्योंकि ये जंगलों में चारा खा सकती हैं. ऐसे में इन्हें दाना भी कम दे सकते हैं.