87वें मामले में भी आजम को जमानत, ८८वां मुकदमा भी दर्ज

 प्रयागराज। सीतापुर जेल में दो साल से अधिक समय से बंद शहर विधायक आजम खां के जेल से बाहर आने में 87वे मुकदमे में भी आज हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। हलांकि 86 मुकदमों में पहले ही उन्हे जमानत मिल चुकी है। लेकिन दो दिन पहले उन पर लगाए गए एक और मुकदमे के चलते फिलहाल उनके अभी जेल से बाहर आने की संभावना नहीं है, नए मामले के चलते अभी उन्हे जेल में ही रहना पड़ेगा।

                बतातें चलें कि सपा नेता/पूर्व मंत्री, रामपुर के विधायक आजम खां की जमानत के मामले को लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बेहद सख्‍त टिप्‍पणी की थी। जमानत पर 137 दिन से कोई फैसला ना देने के चलते इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई थी। साथ ही कहा था कि यदि जल्‍द ही इलाहाबाद हाईकोर्ट कोई फैसला नहीं करता तो हम दखल देंगे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा