उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रि परिषद की आज हुई बैठक,कुल 13 प्रस्ताव पास हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के  24 राजपत्रित पदों पर अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों की यूपी के 9 विभागों में सीधी नियुक्ति की जाएगी।

ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमन वेल्थ के खिलाड़ियों को यह अवसर मिलेगा। उनकी बीडीओ,बीएसए ,डीपीआरओ, सहायक खेल अधिकारी,नायब तहसीलदार आदि पदों पर नियुक्ति होंगी। इसके लिए कुल 24 पद होंगे। 

01 - 09 - 2020 केबाद से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे अधिकारी बनने का मौका मिलेगा।

यूपी सरकार 5 हवाईअड्डों के मेंटीनेंस का एमओयू साइन किया,अब यह सभी हवाई अड्डे चलने लगेंगे, सरकार इसके लिए 7 करोड़ रुपया प्रति वर्ष मेंटीनेंस पर खर्च करेगी।

सरकार ने भातखंडे संगीत महाविद्यालय का नाम बदल कर 'भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय करने का निर्णय किया है। पहले यह डीम्ड यूनिवर्सिटी थाअब इसे यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है।

संगीत कला के अन्य महाविद्यालय अब इससे सम्बद्ध होंगे।

कैबिनेट ने सीनियर एडवोकेट अजय मिश्रा को प्रदेश में महाधिवक्ता नियुक्त किया है।कैबिनेट 23 मई से उत्तर प्रदेश विधानसभा का  बजट सत्र चलाने का निर्णय लिया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा